सीएम योगी, डिप्टी सीएम मौर्य और ब्रजेश पाठक सर्टिफिकेट लिए दिखे
लखनऊ । 45 दिनों तक चले प्रयागराज महाकुंभ में नई उपलब्धियों के साथ-साथ कई नए रिकॉर्ड बने हैं। जिसके लिए गुरुवार को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम की ओर से सर्टिफिकेट सौंपे गए हैं।
इस मौके पर खुशी जताकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक अपने हाथों में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट लिए हुए दिख रहे हैं।
सीएमओ ने एक्स पर लिखा, पीएम नरेंद्र मोदी के यशस्वी मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में महाकुंभ-2025, प्रयागराज के भव्य आयोजन से देश-दुनिया अचंभित है। 45 दिन चले कुंभ महापर्व में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा एक साथ नदी की सफाई करने, सबसे ज्यादा कार्यकर्ताओं द्वारा एक साथ एक जगह पर सफाई करने तथा 8 घंटे में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा हैंड प्रिंट पेंटिंग करने का कीर्तिमान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में स्थापित कर एक नया इतिहास रचा गया है। दुनिया को वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देने वाला विश्व का महा समागम का पर्व रिकॉर्ड का महाकुंभ भी बना है।
महाकुंभ में पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड गंगा की सफाई को लेकर बना है। गंगा में 329 स्थानों पर एक साथ सफाई करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए ढाई सौ स्थान को एक साथ आधे घंटे में साफ करने का लक्ष्य था, लेकिन 329 जगहों पर एक साथ गंगा सफाई अभियान चला जो वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। दूसरा वर्ल्ड रिकॉर्ड हैंड पेंटिंग को लेकर बना है, जहां 10,102 लोगों ने एक साथ पेंडिंग की। ये पेंटिंग लोगों द्वारा एक सामूहिक प्रयास था, जिसमें लोगों ने अपना कौशल दिखाया। इसके पहले ये रिकॉर्ड 7660 लोगों का था। वहीं महाकुंभ में झाड़ू लगाने के अभियान ने एक मील का पत्थर स्थापित किया है। महाकुंभ में 19000 लोगों ने एक साथ झाड़ू लगाकर मेला क्षेत्र की सफाई अभियान को गति की। इसके साथ ही ये गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया।