प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे, पशु बचाव केंद्र वनतारा जाएंगे

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विशेष रूप से सौराष्ट्र क्षेत्र तक सीमित रहेगा, जहां वे तीन जिलों का भ्रमण करेंगे। उनका यह दौरा विश्व वन्यजीव दिवस के मद्देनजर हो रहा है।
शनिवार रात 8 बजे पीएम मोदी जामनगर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार की सुबह वे रिलायंस इंडस्ट्रीज के पशु बचाव केंद्र वनतारा का दौरा करेंगे, जिसे हाल ही में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्राणी मित्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। वनतारा 3,000 एकड़ में फैला है और यहां 240 से अधिक बचाए गए हाथियों की देखभाल की जाती है। यह विश्व स्तरीय पशु चिकित्सा सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
इसके बाद पीएम मोदी जूनागढ़ के सासन पहुंचेंगे, जहां वे सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं पर वे रात्रि विश्राम करेंगे। 3 मार्च को सुबह वे गिर नेशनल पार्क में सफारी करेंगे, जहां एशियाई शेरों को देखने का अवसर मिलेगा। यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सासन में सफारी करेंगे।
दौरे के तीसरे दिन सुबह 10 बजे वे सासन के सिंह सदन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में कुल 47 सदस्य शामिल होंगे, जिनमें सेना प्रमुख, विभिन्न राज्यों के सदस्य, एनजीओ और वन सचिव शामिल हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे पीएम मोदी सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे।
सोमनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात दोपहर 3 बजे प्रधानमंत्री मोदी राजकोट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। उनका यह दौरा पर्यावरण संरक्षण, वन्यजीव सुरक्षा और धार्मिक आस्था के संगम को दर्शाता है।