बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का पाँचवाँ आयोजन इस बार भी मुंबई में होने जा रहा है। इस बार का आयोजन ओम पुरी फाउंडेशन तथा स्टेज एप के सयुंक्त तत्वाधान में संपन्न होगा। हर साल की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की जानी मानी हस्तियाँ और फ़िल्म जगत से जुड़े लोग इसमें शिरक़त करेंगे। यह कार्यक्रम इस बार भी मुंबई में 8 और 9 मार्च 2025 को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट में होगा। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा तथा सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक व आइकॉन फेस हैं।बता दें कि बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन से पहले 2020 में हुई थी। तब से इसके लगातार चार कामयाब सेशन हो चुके हैं।