-रोजा इ्फ्तार के समय दस्तरख्वान पर बैठा था परिवार, बेटी ने कमरे में लगा ली फांसी
भोपाल । शहर के निशातपुरा थाना इलाके में रहने वाली 12वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बीते दिन उसका परिवार रोजा इ्फ्तार के समय एक साथ बैठा हुआ था, उसी दौरान उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। छात्रा सेंट्रल स्कूल नंबर-1 से पढ़ाई कर रही थी, बताया गया है की वह लगातार अकाउंटेंसी के सब्जेक्ट में फेल हो रही थी, जिसके चलते वह डिप्रेशन में आ गई थी, और उसका स्वभाव काफी चिढ़चिढ़ा हो गया था। उसे लगता था की कहीं वह फायनल एग्जाम में भी फेल न हो जाये। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रीमीयम ऑर्चिड कॉलोनी करोंद में रहने वाले सबी हसन जाफरी रेलवे में लोको पायलट हैं। उनके परिवार में पत्नि सहित तीन बेटियां है। बेटी नोशीन जाफरी (19) 12 वीं कक्षा की छात्रा थी। मंगलवार शाम को परिवार के सभी लोग घर में ग्राउंड फ्लोर पर रोजा इ्फ्तार के लिये एक साथ दस्तरख्वान पर बैठै थे। जब नोशीन नहीं पहुंची तब उसकी छोटी बहन इफ्तारी करने के लिए नोशीन को बुलो पहली मजिंल पर बने कमरे में पहुंची। कमरे का दररवाजा भीतर से बंद होने पर उसने काफी आवाजें दी लेकिन दरवाजा नहीं खुला और न ही नोशीन ने अदंर से कोई जवाब दिया। तब बहन ने परिजनो को आवाज देकर बुलाया। किसी तरह से पिता ने गेट खोलकर कमरे में जाकर देखा तो उन्हें बेटी का शव फंदे पर लटका नजर आया। वह फौरन ही उसे उतारकर पीपुल्स अस्पातल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस को मौके से खुदकुशी से संबधित कोई सुसाइड या नोट या अन्य सुराग नहीं मिला है। शुरुआती जॉच के दौरान परिवार वालो ने बताया की पिछले साल 12वीं क्लास का रिजल्ट बिगड़ने के बाद नोशीन ने क्लास रिपीट की थी। इस साल भी शुरु से लेकर प्री बोर्ड अकाउंट्स सब्जेक्ट में उसका परफॉरमेंस ठीक नहीं आ रहा था। इसके चलते वत काफी तनाव में रहती थी। और पढ़ाई के तनाव को लेकर वह काफी चिड़चिड़ी हो गई थी। बीते कुछ समय से वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करने लगी थी। मामला कायम कर पुलिस आगे की जॉच कर रही है।