इन्दौर | समीपस्थ महू में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद जश्न मना रहे लोगों के जुलूस पर मस्जिद के पास अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। जीत के जश्न मनाते युवाओं द्वारा पटाखे फोड़ने और जय श्री राम के नारे लगाने की बात पर हुए विवाद ने देखते ही देखते भयानक रूप ले लिया। और अराजकतत्वों ने इलाके में जमकर पथराव शुरू करते इन उपद्रवकारियों ने पेट्रोल बम फेंकते गाड़ियों में भी आग लगा दी मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दाग स्थिति पर नियंत्रण पाया। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के बाद जिला कलेक्टर आशीष सिंह भी मौके पर स्थिति का जायजा लेने पहुंचें। घटना रविवार रात करीब ग्यारह बजे की है जब चैम्पियन ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद युवाओं का एक दल अपनी गाड़ियों से पटाखे फोड़ते श्री राम के नारे लगा जीत का जश्न मनाते हुए हुए जा रहा था जब यह दल जामा मस्जिद के पास से निकला त उनमें से कुछ लोगों का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। जिसके कुछ देर बाद ही इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया तथा दूसरे पक्ष के लोगों ने जश्न मना रहे युवाओं पर पथराव करना शुरू कर दिया। जवाब में युवाओं ने भी पथराव किया। जब इस विवाद और पथराव की सूचना इलाके में फैली तो कुछ अराजक तत्वों ने सक्रिय हो पत्ती बाजार इलाके में हंगामा कर वहां भी पथराव शुरू कर दिया। इस बाद इन अराजक उपद्रवियों ने पत्ती बाजार के अलावा मार्केट चौक, जामा मस्जिद, बतख मोहल्ला और धानमंडी में उत्पात मचाते हुए पथराव के साथ-साथ पेट्रोल बम भी फेंक घरों तथा दुकानों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग लगा दी। वहीं बतख मोहल्ले में एक दुकान तथा मार्केट चौक में दो दुकानों के बाहर आग लगाई। विवाद उत्पात और पथराव की सूचना मिलते ही महू कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन अराजक तत्वों की अनियंत्रित भीड़ बिखरकर अलग-अलग हिस्सों में बट गई और हंगामा करने लगी। जिसके बाद एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी, एसडीओपी दिलीप सिंह चौधरी, महू कोतवाली थाना प्रभारी राहुल शर्मा, किशनगंज थाना प्रभारी कुलदीप खत्री, बड़गोन्दा थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह हिहोर सहित चार थानों के बल ने इलाके में पहुंच माहौल शांत कराने के लिए लाठीचार्ज करते आंसू गैस के गोले दागे। इस दौरान मौके पर ग्रामीण एसपी हितिका वासल भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई थी। वहीं, देर रात कलेक्टर आशीष सिंह भी स्तिथि का जायजा लेने महू उपद्रवग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे थे। फिलहाल इस मामले में कोई केस किसी के खिलाफ दर्ज नहीं किया गया है मामले में बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के बाद एफआईआर की कार्रवाई की जा सकती है।