रामपुर में हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

रामपुर 15 नवम्बर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रामपुर के टांडा क्षेत्र में बुधवार देर रात हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि देर रात टांडा इलाके में त्रिवेणी चीनी मिल के निकट सूचना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे । इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई जो 25 हजार के इनामी बदमाश सगीर के पैर में लगी। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।
पकड़े गये बदमाश के पास से एक तमंचा और कुछ कारतूसों के अलावा नौ हजार रुपये की नगदी भी बरामद की गई। इसके खिलाफ रामपुर जिले के विभिन्न थानों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं । यह काफी समय से वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम है। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस इसके फरार साथी की तलाश कर रही है ।
त्यागी
वार्ता