डाॅ. रवीन्द्र कान्हेरे विद्या भारती शिक्षा संस्थान के अध्यक्ष बने

इन्दौर | प्रख्यात शिक्षाविद्, दूरदर्शी प्रशासक और समर्पित राष्ट्रवादी विचारक डॉ. रवींद्र कान्हेरे को विद्या भारती अभा शिक्षा संस्थान का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वर्तमान में डॉ. कान्हेरे मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग की प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं। बड़वानी जिले के शासकीय भीमा नायक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लंबे समय प्राचार्य एवं प्रोफेसर रूप में काम कर चुके डॉ. कान्हेरे भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल के कुलपति भी रह चुके हैं, जहां उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को आपने नया आयाम दिया। साथ ही इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति के रूप में भी उल्लेखनीय भूमिका निभाई। शिक्षा प्रशासन में आपका अनुभव अत्यंत समृद्ध और विविध है।