पीड़ित मानवता की सेवा के लिए किया गया कर्म भी किसी तीर्थ यात्रा या संतसेवा से कम पुण्य वाला नहीं –

:: अ.भा. अग्रवाल महासभा द्वारा आयोजित सेवा समर्पण अलंकरण कार्यक्रम में संत उत्तम स्वामी ने 21 बच्चों को भेंट की साइकिलें ::
इन्दौर । दीन-दुखी, शोषित और पीड़ित मानवता की सहायता के लिए किया गया कर्म किसी तीर्थ यात्रा अथवा संत सेवा की तरह पुण्य देने वाला होता है। समाज में सभी तरह के लोग होते हैं, लेकिन प्रतिष्ठा और चर्चा उन्हीं की होती है, जो अपने पास मौजूद संपत्ति का एक हिस्सा परोपकार और परमार्थ के सेवा प्रकल्पों में निवेश करते हैं। हम स्वयं के हित के साथ दूसरों के बारे में भी चिंतन करें और जहां तक संभव हो, जरूरतमंदों को खुशियां बांटने का प्रयास करें तथा प्रतिदिन अपने सामर्थ्य के अनुसार एक मुट्ठी अनाज या एक रुपया भी दान करें तो कहीं और नहीं तो हमारे घर में तो राम राज्य की स्थापना हो ही जाएगी।
प्रख्यात संत और महामंडलेश्वर प.पू. उत्तम स्वामी महाराज ने गुरूवार सुबह आनंद नगर में अ.भा. अग्रवाल महासभा के तत्वावधान में आयोजित एक गरिमापूर्ण कार्यक्रम में जरूरतमंद 21 बच्चों को स्कूल आने-जाने के लिए साइकलें भेंट करने और समाजसेवा के क्षेत्र में यशस्वी योगदान देने वाले 16 समाजबंधुओं को सेवा समर्पण अलंकरण प्रदान करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए। अ.भा. अग्रवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश अग्रवाल की अध्यक्षता और राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में अनेक संत-विद्वान भी विशेष रूप से उपस्थित थे। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात अतिथियों का स्वागत अ.भा. अग्रवाल महासभा के मालवा प्रांत के अध्यक्ष अशोक गोयल, राष्ट्रीय महासचिव हरि अग्रवाल, संस्था समर्पण के संयोजक मनोज वर्मा, पत्रकार महेन्द्रसिंह सोनगरा, दिनेश जिंदल, संजय गुप्ता, सुरेश रामपीपल्या, मुकेश ब्रजवासी, सुधीर अग्रवाल, वरुण सिंघानया आदि ने किया। पीयूष पारे ने अपने मनोहारी भजनों की प्रस्तुतियां दी। संचालन किया दिव्या विजयवर्गीय ने। प्रारंभ में कार्यक्रम के सूत्रधार अशोक गोयल ने समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए घोषणा की कि वे शहर के किसी भी जरूरतमंद बालक को शिक्षा के लिए साइकिल एवं अन्य मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। मंत्री सिलावट ने भी गोयल के सेवा कार्यों की खुले मन से प्रशंसा की। शहर की दिव्यांग खेल प्रतिभा पूजा गर्ग का सम्मान कर उन्हें ओलंपिक खेलों में जाने के लिए गोयल ने 11 हजार रुपए की सहायता राशि भी भेंट की।
:: इन्हें दिया अलंकरण ::
सेवा के क्षेत्र में विभिन्न आयाम स्थापित करने वालों में अग्रवाल कन्या विद्यालय छावनी की पूर्व प्राचार्य एवं शिक्षाविद श्रीमती कृष्णकांता अग्रवाल, चित्तौड़ा वैश्य महाजन समाज के चंद्रप्रकाश गुप्ता को वैश्य एकता की दिशा में सार्थक प्रयास करने, समाज की 2500 महिलाओं को प्रतिमाह निःशुल्क राशन उपलब्ध कराने वाले सत्यनारायण गोयल, महिला एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने में सहयोगी श्रीमती मालासिंह ठाकुर, शिशु रोग के क्षेत्र में निःशुल्क उपचार करने वाले डॉ. राजेन्द्र अग्रवाल, अ.भा. मेनारिया ब्राह्मण समाज के जसराज मेहता, गत 21 वर्षों से समाज के छात्र-छात्राओं को शिक्षा, रोजगार के साथ ही विधवा विवाह के क्षेत्र में सहयोग देने वाले हुकमचंद अग्रवाल, जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने वाले अभिभाषक एवं हाईकोर्ट बार एसो. के सचिव लोकेश मेहता, उद्योगपति एवं समाजसेवी सचिन बंसल, सुनील अग्रवाल, धीरज गर्ग, संस्था सेवा सुरभि के माध्यम से हर वर्ष झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के सूत्रधार ओमप्रकाश नरेड़ा, समाजसेवी पुरुषोत्तम सैनी तथा लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने में सहायक समाजसेवी जयदीप जोशी, सुल्तान-ए-एकता समिति के करीम खान एवं फिरोज खान को करतल ध्वनि से प.पू. उत्तम स्वामी एवं मंत्री सिलावट ने शाल-श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया, वहीं दिव्यांग एवं स्कूल जाने वाले 21 बालक-बालिकाओं को साइकिल भी भेंट की।