:: कलेक्टर ने जारी किए आदेश ::
इन्दौर । तापमान में वृद्धि के मद्देनजर विद्यार्थियों के स्वास्थ्य हित को देखते हुए इन्दौर कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन किया है। अब सी.बी.एस.ई./ माध्यमिक शिक्षा मण्डल / अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय, अनुदान प्राप्त विद्यालयों में 30 अप्रैल 2025 तक कक्षा नर्सरी से कक्षा 08 तक की कक्षाओं के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। उक्त कक्षाएं दोपहर 12 बजे के पश्चात कोई भी विद्यालय संचालित नहीं करेंगे। इस अवधि में परीक्षाएँ एवं मूल्यांकन संबंधी कार्य निर्धारित कार्यक्रम अनुसार यथावत संचालित रहेंगें। उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।