इन्दौर में सजेगा कला, सिनेमा और संस्कृति का भव्य मंच –

:: प्रेस्टीज इन्दौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 21 अप्रैल और मंथन 2025 का 24 अप्रैल से ::
इन्दौर । प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (PIMR) इन्दौर, 21 अप्रैल से ‘प्रेस्टीज इन्दौर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2025’ और 24 से 26 अप्रैल तक ‘मंथन 2025’ का आयोजन कर रहा है। ये दोनों भव्य आयोजन न केवल कला, सिनेमा और संस्कृति का उत्सव हैं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा को वैश्विक मंच देने का एक प्रेरणादायक प्रयास हैं।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए पीआईएमआर के ग्रुप डायरेक्टर डॉ एस एस भाकर, डिपार्टमेंट ऑफ लॉ के डायरेक्टर डॉ निशांत जोशी, पीआईएमआर यूजी के डॉयरेक्ट, कर्नल एस रमण अय्यर तथा जनसंचार विभाग की प्रमुख डॉ. निधि शर्मा ने कहा कि इस वर्ष का फिल्म फेस्टिवल जो “कलाचित्र – वेयर आर्ट मीट्स सिनेमा” के थीम पर आधारित है, के अंतर्गत प्रतिष्ठित पद्मश्री डॉ. एन. एन. जैन 48-आवर शॉर्ट फिल्म मेकिंग कॉम्पटीशन आयोजित होगा, जिसमें देशभर से 20 टीमें 48 घंटों में स्क्रिप्ट लेखन, शूटिंग और संपादन की चुनौती स्वीकार करेंगी। विजेताओं को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, कहानी और निर्देशन श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। 21 अप्रैल को ओपन एयर थिएटर में फिल्म प्रदर्शन और 22 अप्रैल को समापन समारोह के दौरान प्रेस्टीज फोटोग्राफी क्लब का शुभारंभ और विशिष्ट कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा – जैसे “द स्टेलर वॉयस एंड एक्टिंग अवॉर्ड” (विजय विक्रम सिंह) और “आउटस्टैंडिंग एक्टर अवॉर्ड” (मानव गोहिल)।
फिल्म जगत की प्रसिद्ध हस्तियों – अनुलता राज नैयर, चित्रांश राज तथा सुप्रसिद्ध पंचायत वेब सीरीज के कलाकार अशोक पाठक, चंदन रॉय, विजय विक्रम सिंह और मानव गोहिल की उपस्थिति इस फेस्टिवल को और भी विशेष बनाएगी। उनके मास्टर क्लासेस और संवाद सत्रों में रचनात्मक यात्राओं से जुड़ी अनमोल सीखें सामने आएंगी।
इसके बाद 24 से 26 अप्रैल तक मंथन 2025 में कुल 880 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिनमें 210 संस्थागत, 320 स्थानीय, 338 राष्ट्रीय और 12 अंतर्राष्ट्रीय भागीदार शामिल हैं। प्रतियोगिताओं की संख्या 17 है, जिनमें गायन, नृत्य, कला, ब्रांड मैनेजमेंट, रील मेकिंग और क्विज प्रमुख हैं। 23 अप्रैल को ‘परिधान’ फैशन शो से इसका भव्य शुभारंभ होगा, जबकि सांस्कृतिक संध्या में ‘पुराने भारत’ से ‘नए भारत’ की यात्रा को प्रस्तुत किया जाएगा।
डॉ. भाकर ने कहा कि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ₹10 लाख की कुल पुरस्कार राशि दी जाएगी, जिसमें नकद, गिफ्ट वाउचर, ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ति पत्र शामिल हैं।