ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का 80 वां स्थापना दिवस मनाया

इन्दौर | बैंककर्मियों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन का 80 वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ ऋचा गांधी के नेतृत्व में केक काटकर किया। इस अवसर पर प्रांतीय चेयरमैन मोहन कृष्ण शुक्ला ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए आने वाली चुनौतियों के प्रति ध्यान दिलाया। वाइस चैयरमेन यूएस वर्मा, अजीत चौधरी, राजमल नागर, योगेन्द्र महावर, शुभम चतुर्वेदी, आरके छाबडा आदि ने बैंकवाइज संगठनों की ओर से सभी को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन रामदेव सायडीवाल ने किया।