इन्दौर की प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने अन्तर्राष्ट्रीय योगासन स्पर्धा में जीता गोल्ड

इन्दौर | दिल्ली में आयोजित 2एनडी एशियन योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप 2025 में पुलिस कमिशनरेट की प्रधान आरक्षक बबली खाखरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्टिस्टिक योगासन श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बबली खाखरे ने भारत का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मेडल जीतकर देश के साथ-साथ इंदौर पुलिस का भी गौरव बढ़ाया। बबली खाखरे की इस उपलब्धि पर इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने उन्हें बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कमिश्नर संतोष सिंह ने कहा कि बबली जैसी अधिकारी पुलिस विभाग के लिए प्रेरणा हैं।