बहन जैसी हो कह विश्वास में लेने के बाद दुष्कर्म कर विडियो वायरल करने की धमकी देते बनाया धर्मांतरण का दबाव, केस दर्ज

इन्दौर | एक युवती को बहन जैसी है कहकर उसके परेशानी के दौर में मदद करने का विश्वास दिला दुष्कर्म कर धर्मांतरण का दबाव बनाने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का है और युवती पहले राजगढ़ में रहती थी वहीं पर युवक ने उससे आप मेरी बहन जैसी है कहकर जान पहचान की थी। लसूडिया थाना पुलिस के अनुसार सत्ताईस वर्षीय निजी स्कूल की टीचर पीड़िता युवती की शिकायत पर जिब्राईल मंसूरी निवासी छीपाहेड़ा राजगढ़ के खिलाफ रेप, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी हाईवेयर का व्यवसाय करता है और उसने युवती को बहन बनाकर मदद करने की बात करते हुए उसके साथ रेप किया। फिर वीडियो बनाया। पुलिस के अनुसार पीड़िता ने अपनी दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 2017 में उसकी जिब्राईल से राजगढ़ में पहचान हुई थी। उन दिनों उसके पिता की तबीयत खराब रहती थी तो जिब्राईल ने कहा कि किसी तरह की मदद हो तो बताए। वह उसकी बहन जैसी है। इसके बाद वह घर आने जाने लगा। साल 2018 में वह पीएफ के लिए बैंक गई, तब जिब्राईल उसे मिला और घर छोड़ने की बात कही। भाई जैसा भरोसा होने पर उसके साथ चली गई। इसके बाद वह राजगढ़ में ही एक निजी होटल में लेकर गया, जहां पहली बार रेप किया और वही वीडियो बना लिया तथा बाद में डरा धमकाकर कई बार रेप किया। साल 2020 में पिता की मौत के बाद पीड़िता की मां और दो भाई इंदौर आकर रहने लगे। पीड़िता वहीं बच्चों को पढ़ाने लगी, लेकिन इसके बाद भी जिब्राईल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। मार्च 2025 में जब पीड़िता इंदौर आई तो 18 अप्रैल को जिब्राईल इंदौर आ गया और पीड़िता को घर में घुसने की धमकी देते हुए उसके साथ हाथापाई की। जिब्राईल ने कहा कि मेरे साथ चल नहीं तो तेरे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा। उसे परिवार के लोगों की भी हत्या की धमकी देते वह बाम्बे अस्पताल के पास क्लासिक इन होटल में लेकर गया, वहां जबदस्ती की। परेशान होकर पीड़िता ने 29 अप्रैल को पूरी घटना अपनी मां को बताई कि वह उसे पत्नी के अलावा अलग से रहने के लिए दबाव बनाते धर्म परिवर्तन करने के लिए मजबूर कर रहा है। इसके बाद थाने आकर केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जिब्राइल की तलाश शुरू कर दी है।