किसान पिता की चिंता को दूर किया प्रदेश की सरकार एवं मुख्यमंत्री ने

इन्दौर । इन्दौर संभाग के धार जिले के ग्राम अम्बाड़ा निवासी भावना सोलंकी का विवाह उमरबंद में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह के समारोह में ग्राम बुहारा निवासी अजय चौहान से हुआ।
भावना सोलंकी अपने पति के साथ बताती है कि उनके पिता गांव में खेती करते हैं वह चार बहने हैं परिवार की सबसे बड़ी बेटी वही है । पिताजी को हमेशा उनके विवाह की चिंता रहती थी और इस कारण उनकी माता भी सोचती थी कि चार बेटियों का विवाह कैसे होगा । परंतु मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने उनके माता-पिता की चिंता को दूर कर दिया है । इसके लिए वह प्रदेश की सरकार एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को दिल से धन्यवाद देती है कि वे बेटियों के लिए इतनी अच्छी योजना का संचालन कर रहे है।