ऑपरेशन सिंदूर को लेकर शहर में जश्न, ढोल की थाप पर नाचे, मिठाइंयॉ बांटी, पटाखे फोड़े

सभी धर्म के लोगो उतरे सड़को पर, पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर जलाया झंडा
भोपाल। भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों पर रात को एक साथ किये जोरदार हमले से जहॉ पाकिस्तान में दहशत फैल गई। वहीं इसकी जानकारी लगते ही रात से ही आमजन में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगो ने रात में ही आतिशबाजी कर खूशी का इजहार किया और दिन के समय शहर में चारो और देशभक्ती का माहौल नजर आया। आतंकवाद के खिलाफ भारतीय जवानों द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर राजधानी में आमजन के साथ ही, व्यापारियों, सामाजिक संगठनों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की तो वहीं मिठाइयां बांटी गई। लोगो ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए कहा की भारत सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है। मोदी सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया कि यह नया भारत है, जो बात कम और कार्रवाई ज्यादा करता है। लिंक रोड नंबर दो पर संस्कृति बचाओ मंच ने कार्यक्रम आयोजित कर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। संगठन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना की खुलकर सराहना करते हुए कहा की पहलगाम हमले का बदला कड़ा संदेश है, लेकिन जनता अभी भी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है। हमें आतंक की जड़ को पूरी तरह खत्म करना चाहिए ताकि वह खूंटा ही न रहे जिस पर उल्लू आकर बैठें हैं। वहीं मध्यप्रदेश सर्वधर्म सद्भावना मंच के सचिव हाजी मोहम्मद इमरान हारून ने एक बयान जारी कर कहा कि भारत का हर नागरिक, हर मजहब, हर तबका आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में भारतीय सेना और सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। देश का हर नौजवान, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, सिख या ईसाई, देश की रक्षा के लिए हर वक्त तैयार है। नूतन कॉलेज में एबीवीपी की महिला विंग की छात्राओं ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर देशभक्ति के गीतों के साथ जश्न मनाया। छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और देशभक्ति के नारे लगाकर देश की सेना को सलाम किया। समाजसेवी शाहरुख पठान ने कहा ऑपरेशन सिंदूर यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि निर्दोषों की विधवाओं के आंसुओं का बदला है। आज का भारत किसी से कमजोर नहीं है। हमने यह साबित कर दिया है कि हम हर हाल में अपनी सीमाओं और स्वाभिमान की रक्षा कर सकते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भोपाल कोर्ट में भी जश्न मनाया गया, इस दौरान अधिवक्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और ढोल की थाप वकील जमकर थिरके वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खूशी जहिर की। पहलगाम में हुए आंतकी हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक की खुशी में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने भोपाल के इतवारा चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा जलाया और लोगो को मिठाई खिलाकर जश्नप मनाया। कमेटी के संरक्षक शमशुल हसन ने कहा यह एक ऐतिहासिक कदम है, साथ ही हम चाहते है कि अब अगला हमला सीधा लाहौर में किया जाना चाहिए। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दानिश खान ने भारतीय सेना और भारत सरकार को मुबारकबाद देते हुए कहा ही पहलगाम में जान गवांने वालो बेकसूरो का बलिदान व्यर्थ नहीं गया और इस एयर स्ट्राइक से पूरा देश खुश है, अगर जरूरत पड़ी तो इस देश का 40 करोड़ मुसलमान तैयार है। इस दौरान बड़ी संख्या में ऑल इंडिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी सदस्यो सहित शहर के आम नागरिक भी मौजूद रहे।