इन्दौर | विधायक महेंद्र हार्डिया के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाली इंडियन एयर फोर्स, नेवी और आर्मी के सम्मान में मालवा मिल चौराहा से 56 दुकान तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें बच्चों और बुजुर्ग ने भी शामिल होकर भारत माता की जय का नारा बुलंद किया। एक शाम देश के सैनिकों के नाम से निकाली इस तिरंगा यात्रा का जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया गया। छोटे बच्चों से लेकर बड़े तक देशभक्ति के गीतों पर खूब थिरके। सभी तिरंगा लेकर झूम रहे थे, नारे लगा रहे थे- भारतीय सेना पर विश्वास है पूरा भारत सेना के साथ है। यात्रा में समस्त शहर व विधानसभा क्षेत्र-5 के रहवासी, सभी समाजजनो और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सांसद शंकर लालवानी, महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, राजेश उदावत, पार्षद मुद्रा शास्त्री, प्रणव मंडल, राजीव जैन, सविता अखंड, दिनेश सोनगरा, अनिल गौहर, शहीद मंडल अध्यक्ष नीतेश जैन, रवि तोमर, रामबाबू यादव, दीपेश पालविया सम्मिलित थे।