लहरी अंकल की कार्टूनशाला में यातायात नियमों को लेकर बच्चों से बोले सुमंत ::

इन्दौर । यातायात नियमों को लेकर हम जागरूक तो हैं ही, लेकिन हमें इन्हे लेकर जिम्मेदार भी बनना होगा। हमारे द्वारा की गई छोटी सी मदद सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी इंसान की जान बचा सकती है। सड़क सुरक्षा का ध्यान रखकर हमें चलना होगा, ताकि हमारी जिंदगी भी सुरक्षित रहे और दूसरों की भी। मैं बच्चों से कहना चाहता हूं कि वह घर से निकलते वक्त पालकों को हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें। यह बात स्पेशल ट्रैफिक कॉप (इन्दौर पुलिस) सुमंत सिंह कछावा ने कही।
सुमंत सिंह इन्दौर प्रेस क्लब द्वारा सदस्यों और मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए आयोजित ख्यात कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की पांच दिवसीय कार्टूनशाला के तीसरे दिन शुक्रवार को उपस्थित बच्चों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इन्दौर प्रेस क्लब के इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने अल्फाबेट्स के आधार पर यातायात के विभिन्न नियमों की जानकारी बच्चों को दी और उनसे ट्रैफिक बाल मित्र बनने का आह्वान भी किया।
इन्दौर प्रेस क्लब महासचिव हेमंत शर्मा और कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने डॉ. शर्मा का स्वागत किया। संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी ने किया। इस अवसर पर मुकेश तिवारी, कृष्णपाल सिंह जादौन, नीतेश पाल, मार्टिन पिंटो, राजेंद्र गुप्ता, डॉ. अर्पण जैन सहित बच्चों के अभिभावक और मीडिया के साथी उपस्थित थे।