पुणे से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट रद्द, पक्षी टकराने के कारण लिया गया फैसला

पुणे । पुणे से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI-2470 को शुक्रवार को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पक्षी टकराने की घटना के बाद एहतियात के तौर पर यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया ने दोहराया कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि संबंधित विमान को जांच और मरम्मत के लिए रोका गया है और फिलहाल यह सेवा में नहीं रहेगा। इसके कारण उड़ान रद्द करनी पड़ी। एयरलाइन ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी और कहा है कि सभी यात्रियों को उनकी जरूरत के मुताबिक ठहरने की जगह, रिफंड या मुफ्त रीबुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है। इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए वैकल्पिक उड़ानों की भी व्यवस्था की जा रही है। आपको बता दें कि अहमदाबाद हादसे के बाद एयर इंडिया एयरलाइंस ने अब तक कुल 8 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द की है। वहीं, एयर इंडिया ने गुरुवार को एक बयान में कहा था कि वह 21 जून से 15 जुलाई तक प्रति सप्ताह अपनी 38 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कमी करेगी और तीन विदेशी मार्गों पर सेवाएं निलंबित करेगी।