विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए संकल्प सभा आयोजित कर संकल्प पत्र भरवाएं

इन्दौर भाजपा के रामायण मंडल में आयोजित संकल्प सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 11 वर्षों की देश की उपलब्धियों पर विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, निगम सभापति मुन्नालाल यादव ने संबोधित कर कार्यकर्ताओं को विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की शपथ दिलवाकर संकल्प पत्र भरवाए। इस संकल्प सभा में भाजपा नेता वीरेंद्र(गुड्डा) यादव ,पार्षद सुरेश कुरवाड़े ,नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा, नगर महामंत्री सुधीर कोहले, युवा नेता अंकित यादव, शरद पवार, विधानसभा प्रभारी रोहित चौधरी, मंडल अध्यक्ष पिंटू चौधरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।