SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी
गुना । जिले के फतेहगढ़ क्षेत्र में शनिवार सुबह भारी बारिश के बाद कोहन नदी को पार करने के प्रयास में बड़ा हादसा हो गया। तेज बहाव में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक समेत चार लोग बह गए, जिनमें से एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7:30 बजे चार युवक कोहन नदी पार कर रहे थे, तभी ट्रॉली और बाइक तेज बहाव में बह गई। मृतक की पहचान गोलू (30) पुत्र रामविलास निवासी फतेहगढ़ के रूप में हुई है। लापता लोगों में करन (22) और सागर (18) पुत्र हीरालाल शामिल हैं, जो सगे भाई हैं, जबकि एक अन्य युवक की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया। नदी में बहाव तेज होने के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।
एसडीएम शिवानी पांडे ने बताया कि दो युवक बाइक से और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली से कोहन नदी पार कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। एक शव बरामद कर लिया गया है, बाकी की तलाश की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों को पार करने से बचें।