भोपाल/इंदौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मंत्रि-परिषद की बैठक से पहले कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और विभिन्न मुद्दों पर जानकारी दी। उन्होंने लाड़ली बहना योजना, शिक्षा में नवाचार, यातायात सुधार, निषादराज सम्मेलन और आगामी अंतरराष्ट्रीय यात्राओं पर बात की।
:: लाड़ली बहनों को 12 जुलाई को मिलेगी राशि, रक्षाबंधन पर ₹250 अतिरिक्त ::
मुख्यमंत्री ने बताया कि लाड़ली बहनों के खातों में 12 जुलाई को राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी। इसके अलावा, अगले माह आने वाले रक्षाबंधन पर उन्हें मासिक आर्थिक सहायता के अतिरिक्त ₹250 की विशेष सहायता राशि भी मिलेगी। इस पहल से प्रदेश की करीब 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को सीधा लाभ मिलेगा।
:: एमपी का नवाचार जेएनयू दिल्ली ने अपनाया : कुलपति अब कुलगुरु ::
डॉ. यादव ने एक बड़ी उपलब्धि साझा करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के एक नवाचार को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने भी अपना लिया है। अब जेएनयू दिल्ली में भी कुलपति को कुलगुरु के नाम से जाना जाएगा, जो मध्य प्रदेश से प्रेरित होकर उठाया गया कदम है।
:: बीआरटीएस हटने से हादसों में भारी कमी ::
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनवरी 2024 में BRTS हटाने का सरकार का निर्णय बेहद सकारात्मक रहा है। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि बीआरटीएस हटने से हादसों में 51% और हादसों के कारण होने वाली मृत्यु में 70% तक की कमी आई है। इसे जनहित में लिए गए सरकार के निर्णयों का सुखद परिणाम बताया गया।
:: गुरु पूर्णिमा उत्सव और सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण ::
10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनमें प्रभारी मंत्री भी शामिल होंगे। इसी दिन भोपाल में कमला नेहरू स्कूल में सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण भी किया जाएगा।
:: 12 जुलाई को होंगे निषादराज सम्मेलन ::
मत्स्य पालन क्षेत्र में कार्यरत सभी व्यक्तियों के कल्याण के लिए 12 जुलाई को प्रदेशभर में निषादराज सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। इसमें पारिश्रमिक दरों में वृद्धि, बोनस वितरण और जलाशयों के किनारे विश्राम प्लेटफॉर्म स्थापित करने पर विचार किया जाएगा। भोपाल में करीब 5 करोड़ की लागत से आधुनिक केवट प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना के भी प्रयास किए जा रहे हैं।
:: लुधियाना से मिले ₹15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, दुबई-स्पेन यात्रा की तैयारी ::
मुख्यमंत्री ने 7 जुलाई को लुधियाना में उद्योगपतियों के साथ हुई चर्चा का अनुभव साझा किया। उन्होंने बताया कि इस सत्र में ₹15,606 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे प्रदेश में 20,275 से अधिक नए रोजगार सृजित होने की संभावना है।
इसके अलावा, मध्य प्रदेश का एक प्रतिनिधिमंडल 13 से 19 जुलाई के दौरान दुबई और स्पेन की यात्रा पर रहेगा। इस यात्रा का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंच बनाना और रोजगार के नए अवसर सृजित करना है।
:: जाति प्रमाण-पत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश ::
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रीगण और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जाति प्रमाण-पत्रों की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उचित व्यवस्था की जाए, ताकि सिर्फ आंशिक त्रुटि के कारण किसी को भी परेशानी न हो।