अंधे क़त्ल के मामले में 20 लोगों से हो चुकी पूछताछ
अवैध संबंधों, पैसों के लेनदने जैसे कई एंगल पर चल रही जांच
भोपाल । सूखी सेवनिया थानां इलाके में कांट्रैक्टर कपिल शर्मा के अंधे क़त्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए देहात एसपी प्रमोद सिन्हा ने एसआईटी गठित कर दी है। हत्या के 13 दिन बाद पुलिस को काई अहम सुराग नहीं मिला है। मामले में सूखी सेवनिया पुलिस अब तक 20 लोगों से पूछताछ कर चुकी है। हत्या की जांच करने के लिए एसआईटी की कमान एडिश्नल एसपी नीरज चौरसिया सौंपी गई है। एसआईटी में ईंटखेड़ी एसडीओपी मंजू चौहान, थाना प्रभारी सूखीसेवनिया राम बाबू चौधरी, थाना प्रभारी ईंटखेड़ी व साइबर की टीम शामिल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कांट्रैक्टर कपिल शर्मा का शव 6 जुलाई को एक बंद कार में मिला था, और पुलिस ने 12 जुलाई को हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि कपिल शर्मा की गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया कर जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मृतक के करीबियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस इस मामले में अवैध संबंधों और पैसों के लेनदने के एंगल पर भी जांच कर रही है।