कावड़ यात्रियों को दिलाया नशे से दूर रहने का संकल्प

इन्दौर नारकोटिक्स विंग ने एक सराहनीय और अनूठी पहल करते मध्यप्रदेश पुलिस के नशे से दूरी, है जरूरी जनजाग्रति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए इंदौर से उज्जैन भगवान महाकाल की यात्रा पर निकले हजारों कावड़ यात्रियों के बीच पहुंच यह अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक नारकोटिक्स महेशचंद्र जैन के नेतृत्व में नारकोटिक्स विंग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मुख्य मार्गों व चौराहों पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश फैलाया। अभियान के दौरान यात्रियों, श्रद्धालुओं व आमजनों से अपील की गई कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और इंदौर को नशा मुक्त भारत की दिशा में एक प्रेरक शहर बनाएं। श्रावण माह की पावन आस्था के बीच चलाएं जा रहे इस अभियान में कई धर्म प्रेमियों ने नशा न करने की सामूहिक प्रतिज्ञा भी ली और यह संकल्प दोहराया कि वे स्वयं नशा नहीं करेंगे और दूसरों को नशा नहीं करना हेतु प्रेरित करेंगे। नारकोटिक्स विभाग की यह पहल न केवल नशा मुक्ति के प्रति सामाजिक चेतना का प्रतीक बनी, बल्कि यह दिखाया कि धर्म और समाज साथ मिलकर एक स्वस्थ और उज्जवल भारत का निर्माण कर सकते हैं।