इन्दौर | प्रथम अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश धीरेन्द्रसिंह की फैमिली कोर्ट में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी कथावाचक आशाराम बापू के बेटे नारायण साईं को सूरत पुलिस ने इन्दौर पुलिस के साथ पेश किया। बता दें कि नारायण साईं भी दुष्कर्म मामले में सूरत जेल में सजायाफ्ता है। इन्दौर फैमिली कोर्ट में नारायण साई की पत्नी जानकी द्वारा तलाक और पांच करोड़ रूपए स्थाई भरण पोषण की मांग करते याचिका दायर की गई है उसी पर सुनवाई के चलते नारायण साईं को सूरत पुलिस इन्दौर लेकर आई थी। याचिका पर जानकी के बयान हो गये। कोर्ट के निर्देश पर नारायण साई को सूरत से पुलिस सुरक्षा में इंदौर ला सुबह 11 बजे पेश किया गया। सुनवाई दौरान नारायण साई की ओर से पैरवी कर रहे एडवोकेट टी. आर. रघुवंशी ने जानकी का प्रति परीक्षण किया इसके पश्चात अन्य गवाहों के बयान के लिए कोर्ट ने अगली तारीख 4 सितंबर मुकर्रर की।