नगर निगम की महिला स्वच्छता सैनिकों के सम्मान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न

महिला सफाई मित्रों के ब्लड टेस्ट के साथ ही थाईराइड, सीबीसी, पैपस्मीयर आदि की जांच व सोनोग्राफी निःशुल्क की गई
भोपाल । भोपाल शहर को स्वच्छता में देश में दूसरा स्थान दिलाने तथा शहर की सुन्दरता को बनाये रखने हेतु दिन-रात मेहनत करने वाली महिला सफाई सैनिकों के सम्मान में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ब्लड, थाईराइड, सीबीसी आदि टेस्ट व सोनोग्राफी भी की गई। शिविर में मनो विशेषज्ञ द्वारा सफाई मित्रों के साथ मेंटल हेल्थ पर भी चर्चा की गई और योग अभ्यास भी कराया गया।
नगर निगम भोपाल द्वारा हारमोनी इस्टीट्यूट आफ एक्सीलेंस इन रिर्पोटेक्टिव हेल्थ के सहयोग से गुरूवार को नर्मदापुरम रोड स्थित चिनार फाच्र्यून सिटी में नगर निगम भोपाल की महिला सफाई सैनिकों के सम्मान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में बड़ी संख्या में महिला सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही ब्लड, थाईराइड, सीबीसी आदि टेस्ट व सोनोग्राफी भी की गई। शिविर में मनो विशेषज्ञ द्वारा सफाई मित्रों के साथ मेंटल हेल्थ पर भी चर्चा की गई और योग अभ्यास भी कराया गया। इस मौके पर आयोजकों द्वारा महिला सफाई मित्रों को उपहार भी भेंट किये गये।