कृष्णा श्रॉफ ने ‘स्टेज फियर को किया दूर

शो ‘छोरियाँ चली गाँव’ में कृष्णा श्रॉफ की सफर ने बमूलिया में हाल ही में हुए जन्माष्टमी समारोह के दौरान एक प्रेरणादायक मोड़ ले लिया। शो के पहले ही सप्ताह में कृष्णा ने अपने स्टेज फियर और घबराहट के बारे में खुलकर बात की थी। जो कभी दर्शकों के सामने परफॉर्म नहीं कर पा रही थीं, उन्होंने सिर्फ एक हफ्ते में एक संपूर्ण जन्माष्टमी स्पेशल डांस रूटीन को खूबसूरती से पूरा किया।कृष्णा ने बसेरा में प्रस्तुति न दे पाने पर चिंता और मंच पर आने के डर को सामान्य बनाने की कोशिश में खुलकर अपनी चिंता और मंच पर आने के डर के बारे में बात की है। लेकिन इस हफ्ते उन्हें गांव वालों के सामने परफॉर्म करना था — और यही चुनौती उनके सबसे बड़े डर के सामने खड़े होने का मौका बन गई।