सेना – गार्जियंस ऑफ द नेशन 

प्राइम टाइम पर रिलीज़ हुई डायरेक्टर अभिनव आनंद की वेबसीरीज़ सेना – गार्जियंस ऑफ द नेशन अपने विषय और अभिनय को लेकर आजकल खूब चर्चा मे है। शुरु से अंत तक यह सीरीज़ पुत्र पिता उसके परिवार और सेना व देश के प्रति उसके कर्तव्य के ताने बाने पर बुनी हुई है। वेब सीरीज़ मे मुख्य विलेन हमज़ा का पकड़ा न जाना और रूप बदलकर दूसरे मुल्क भागना यह संकेत देता है कि आतंक कभी जड़ से ख़त्म नहीं होता बल्कि रूप बदल कर भविष्य मे एक नई चुनौती के रूप मे फिर से खड़ा हो सकता है।

वेबसीरीज़ यह भी ध्यान दिलाती है कि आर्मी की ऊँची रेंक मे शामिल होने के लिए देश के लिए मर मिटने के जज़्बे के साथ साथ बहुत ऊँचे दर्जे की नॉलेज, ध्येय, तार्किक शक्ति, अनुशासन और शारीरिक फिट रहना बहुत ज़रूरी है। इंडियन आर्मी का फॉर्म भरने से लेकर ssb के अंतिम राउंड क्लियर करने तक पूरी जानकारी दर्शकों को मिलती है। -डॉ तबस्सुम जहां