मुंबई में दही हांडी उत्सव में दो गोविंदा की हुई मौत, 318 गोविंदा हुए घायल, 24 का चल रहा इलाज

मुंबई । मुंबई समेत समूचे महाराष्ट्र में दही हांडी उत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। वहीं मुंबई में दही हांडी उत्सव में 318 गोविंदा घायल हुए जिसमें 294 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 24 गोविंदाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उधर दो गोविंदाओं की मौत भी हो गई। हालांकि बताया गया है कि एक गोविंदा की मौत रस्सी बांधते समय संतुलन बिगड़ने से और एक गोविंदा की पीलिया से मौत हुई। पहला हादसा मानखुर्द के महाराष्ट्र नगर में हुआ जब एक गोविंदा दही हांडी की रस्सी बांधते समय अपना संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। उसे गोवंडी के शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इलाज से पहले ही मृत घोषित कर दिया। अब जानकारी सामने आई है कि पवई के एक गोविंदा की पीलिया से मौत हुई है। बताया गया है कि पवई इलाके में रहने वाले 14 साल के गोविंदा की पीलिया से मौत हुई है। पवई के आदर्श नगर इलाके में रहने वाले 14 साल के गोविंदा को पीलिया होने के बाद अस्पताल में इलाज चल रहा था। हालांकि, पीलिया होने के बावजूद वह दही हांडी उत्सव देखने आया था। पूरे दिन दही हांडी उत्सव में घूमने के बाद शाम को असल्फा इलाके में दही हांडी उत्सव में पहुंचने पर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और राजावाड़ी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत होने की जानकारी मिली है। घाटकोपर पुलिस इस संबंध में एडीआर दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। बहरहाल शनिवार को मुंबई में आयोजित दही हांडी उत्सव में कुल 318 गोविंदा घायल हुए, जिनमें से 294 का इलाज कर उन्हें छुट्टी दे दी गई है। 24 गोविंदाओं का अभी भी मुंबई के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।