मध्य प्रदेश बनेगा मिल्क कैपिटल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

:: मुख्यमंत्री ने रतलाम में 246 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण ::
इंदौर/रतलाम । मध्य प्रदेश को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को रतलाम के कुंडाल गांव में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2028 तक प्रदेश को मिल्क कैपिटल बनाया जाएगा और सरकार दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए गाय का दूध भी खरीदेगी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर करीब 246 करोड़ रुपये की लागत के 57 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया।
डॉ. यादव ने कहा कि गाय के दूध की खरीद पर ज़्यादा कीमत दी जाएगी और डॉ. भीमराव अंबेडकर कामधेनु योजना के तहत गौशाला यूनिट स्थापित करने पर 10 लाख रुपये तक का प्रोत्साहन अनुदान मिलेगा। उन्होंने किसानों को सोलर पावर पंप देकर बिजली बिल से हमेशा के लिए मुक्ति दिलाने की भी बात कही।
मुख्यमंत्री ने रतलाम क्षेत्र के लिए 113 करोड़ रुपये की पेयजल योजना और मोरकुंडवा सिंचाई योजना को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि रतलाम से खाचरोद तक 220 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन सड़क बनाई जाएगी और सैलाना में खरमोर पक्षी अभयारण्य से जुड़ी समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा।
अन्य घोषणाओं में, जल्द ही मुख्यमंत्री सुगम परिवहन बस सेवा की शुरुआत, अगले पांच साल में 2.5 लाख सरकारी पदों पर भर्ती, और लाड़ली बहनों के लिए भाईदूज से 1500 रुपये प्रतिमाह की राशि शामिल हैं, जो अगले पांच साल में बढ़कर 3000 रुपये हो जाएगी। उन्होंने राहवीर योजना की भी जानकारी दी, जिसके तहत सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को 25,000 रुपये का इनाम और घायल का 1.5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनने की दिशा में बढ़ रहा है। कार्यक्रम में सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, सांसद अनीता नागर सिंह चौहान, विधायक मथुरालाल डामोर, जावरा विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।