डायपर, डांस मूव्स और दिल से रोमांस 

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीज़न 3 में डायपर, डांस मूव्स और दिल से रोमांस – सब कुछ हुआ, जब परम सुंदरी की टीम – सिद्धार्थ मल्होत्रा, जान्हवी कपूर, संजय कपूर, मंजोत सिंह और इनायत वर्मा कपिल शर्मा के शो पर मस्ती करते रहे ।

कपिल ने कहा कि हर किसी की ज़िंदगी में एक “परम सुंदरी” होती है – या तो क्रश या फिर बीवी। उन्होंने सिद्धार्थ को शादी के बाद भी उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस के बारे में चिढ़ाया, जिस पर सिद्धार्थ ने हंसते हुए मज़ेदार जवाब दिया, “भाई, हम साल में एक-दो बार रोमांस करते हैं स्क्रीन पर, आप तो सौ एपिसोड में…”  

सिद्धार्थ ने बताया, “अरे पूरा शेड्यूल चेंज हो गया है, अभी मैं सुबह-सुबह वहीं से आ रहा हूँ । चाहे खाने-पीने का ध्यान हो या उनके स्लीपिंग पैटर्न की बात हो, आजकल रात को लेट नाइट्स चल रही है, पर अलग तरह की! तीन-चार बजे फीडिंग हो रही है।” उन्होंने प्यार से कहा, “मैं तो अभी सिर्फ सपोर्टिंग एक्टर प्ले कर रहा हूँ, जो वहां खड़े होकर सब देख रहा है।” जब अर्चना पूरन सिंह ने उनसे डायपर बदलने के बारे में पूछा, तो सिद्धार्थ ने हंसते हुए माना, और बताया  “हाँ, किया है डायपर चेंज और बिना डायपर का ‘उफ़ मोमेंट’ भी अब अनुभव कर लिया है।” नया पापा बनकर सिद्धार्थ अपनी इस नई भूमिका के बारे में खुशी जताते नहीं थक रहे थे।