रायबरेली । लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में एक बार फिर वोट चोरी पर तीखा बयान देकर राजनीतिक माहौल को गर्माने का काम कर दिया है। बचत भवन में आयोजित दिशा की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, कि बीजेपी को ज्यादा एजिटेट होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हाइड्रोजन बम आने वाला है और जब वह आएगा तो सब साफ हो जाएगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया, कि देशभर में वोट चोर, गद्दी छोड़ का नारा आग की तरह फैल रहा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को यह समझना होगा कि वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं। विपक्ष के नेता ने आगे कहा, कि हम गारंटी के साथ आपको प्रूफ देने वाले हैं। बेंगलुरु सेंट्रल में हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिए हैं। आने वाले समय में एक और विस्फोटक सबूत आपके सामने रखेंगे। उन्होंने बिहार वोटर लिस्ट रिवीजन विवाद का जिक्र करते हुए कहा, कि सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में भी वोट चोरी की घटनाएं हुई हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। कल उनके आगमन पर एक मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था। यूपी सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पार्टी समर्थक कार्यकर्ता सड़क पर धरना देकर बैठ गए और राहुल गांधी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के खिलाफ कथित अपशब्दों के लिए माफी की मांग की। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।
फिलहाल राहुल गांधी के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है। बीजेपी ने उन पर बेतुकी बातें करने और जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता इसे सत्ता में बैठे लोगों की असली पोल खोलने की तैयारी बता रहे हैं।