वाशिंगटन 17 नवंबर (स्पुतनिक) अमेरिका में सऊदी राजदूत खालिद बिन सलमान ने अमेरिकी सरकार के दावे को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने पत्रकार जमाल खशोगी को तुर्की जाने के लिए कभी नहीं बोला था।
इससे पहले, वाशिंगटन पोस्ट की खबर में बताया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने फोन इंटरसेप्ट्स की जांच-पड़ताल के आधार पर कहा है कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने श्री खशोगी की हत्या करने का आदेश दिया था।
रिपोर्टो में बताया गया कि क्राउन प्रिंस के निर्देश मिलने पर सऊदी राजदूत ने श्री खशोगी को इस्तांबुल में सऊदी दूतावास जाने के लिए कहा था, जहां उनकी हत्या हुई थी।
क्राउन प्रिंस के भाई श्री सलमान ने ट्विटर पर कहा,“ मैंने कभी श्री खशोगी से फोन के जरिए बात नहीं की और किसी भी वजह से तुर्की के जाने कि लिए नहीं कहा। मैंने अमेरिकी सरकार से इस दावे से संबंधित सूचना जारी करने के लिए कहा है।”
रमेश
स्पुतनिक