इस्तांबुल 17 नवंबर(शिन्हुआ) तुर्की की एक अदालत ने इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2016 में आतंकवादी हमले में शामिल होने के मामले में शुक्रवार को छह लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सरकारी संवाद समिति अनादोलू के अनुसार इस्तांबुल के 13वें दंड न्यायालय ने मामले में शामिल आरोपियों को संविधान का उल्लंघन करने और जानबूझकर 45 लोगों की हत्या का दोषी पाया।
अनादोलू के अनुसार अदालत ने प्रत्येक अभियुक्त को जीवन काल का 46 गुणा सजा सुनायी और 142 लोगों की हत्या का प्रयास और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कुल 2,604 साल की सजा सुनाई।
गौरतलब है कि 28 जून 2016 को अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन आत्मघाती हमलावरों स्वचालित हथियारों से गोलियां चलायी जिससे 45 लोगों की मौत हाे गयी तथा 163 अन्य घायल हो गये इसके बाद तीनों ने खुद को उड़ा लिया।
तुर्की ने हमले के लिए इस्लामिक स्टेट को दोषी ठहराया।
नीरज, रमेश
शिन्हुआ