वहीं अन्य मैच में 21 साल के ज्वेरेव ने इस्नर के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और पहली बार फाइनल्स के अंतिम चार में प्रवेश कर लिया। ज्वेरेव ने 12वें गेम के आखिरी में सेट प्वांइट बचाया और अपनी ही सर्विस पर एस लगाते हुये सेट को टाईब्रेक में पहुंचा दिया और उसे जीता। दूसरे सेट का आठवां गेम निर्णायक साबित हुआ और ज्वेरेव ने सर्विस के साथ सेट और मैच जीत लिया।
ज्वेरेव ने कहा,“सेमीफाइनल में पहुंचना बहुत अच्छा है, लेकिन टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है। अब केवल अच्छे विपक्षी ही बचे हैं जो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं। मुझे रोजर से अगला मैच खेलना है जो काफी मुश्किल होने वाला है। देखते हैं कि यह कहां तक जाता है।”
तीसरी सीड ज्वेरे वर्ष 2009 में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो के बाद से एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैंं। वहीं दूसरी सीड फेडरर जीत के साथ अपने करियर के 100वें खिताब की तलाश में हैं जिन्होंने एंडरसन को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई और अपना लिट्टन हेविट ग्रुप टॉप किया था।
प्रीति
वार्ता