1100 क्वार्टर जैन मंदिर में युवाओं द्वारा दी जा रही है शिक्षा
भोपाल(ईएमएस)। आज के भौतिकतावादी दौर मे जब लोग धर्म और संस्कृति के प्रति उदासीन होने लगे है ऐसे में महावीर दिग जैन मंदिर 1100 क्वाटर के युवाओं द्वारा समाज के नौनिहालो को धर्म संस्कृति व देश के प्रति जिम्मेदार व जागरूक रखने की शिक्षा दी जा रही है। संस्कारशाला में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को बौद्धिक विकास,सामान्य ज्ञान,कौशल कला, पेंटिंग आदि की शिक्षा भी दी जा रही है। शाला की अर्धवार्षिक परीक्षा दिनाँक 17 नवम्बर को आयोजित की गयी थी। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समाज के वरिष्ठजनों द्वारा आज पुरुस्कारों का वितरण किया गया।
ये हुए शामिल-
इस अवसर पर शाला संचालन समिति के डॉ सुधीर जैन,विशाल जैन क्रिकेटर,सिद्धार्थ जैन,जय कुमार जैन अनुपम जैन, आशीष जैन, सौरभ जैन, पीयूष जैन, उज्ज्वल काला, सुलोचना, दीपा जैन सहित अनेको समाजजन उपस्थित थे।