मोदी के ‘मैग्जिमम प्रोग्रेस’ के बयान पर कमलनाथ ने किया पलटवार

भोपाल, 17 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश का नाम ‘मैग्जिमम प्रोग्रेस’ बताए जाने पर कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा है कि प्रदेश में घोषणाओं, अपराधों और किसानों की आत्महत्या जैसे मामलों में मैग्जिमम प्रोग्रेस हुई है।
श्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को संबोधित करते हुए एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि प्रदेश में घोषणाओं, झूठे वादों, अपराधों, दुष्कर्म, किसानों की आत्महत्या, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और अवैध उत्खनन में मैग्जिमम प्रोग्रेस हुई है। यहां विकास की प्रोग्रेस ‘मिनिमम से मिनिमम’ है।
उन्होंने आगे कहा है कि इसलिये एमपी का सही मतलब भाजपा राज में ‘मिनिमम प्रोग्रेस’ है।
श्री मोदी ने कल ग्वालियर में दिए अपने संबोधन में कहा था कि एक समय बीमारू रहे राज्य एमपी का मतलब अब भारतीय जनता पार्टी सरकार के समय बदल कर ‘मैग्जिमम प्रोग्रेस’ राज्य हो गया है।
सं गरिमा
वार्ता