इन्दौर (ईएमएस)। कलेक्टर कार्यालय में आज विधानसभा चुनाव 2018 के अभ्यर्थियों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए मतगणना संबंधी उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत बरबड़े ने सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को मतगणना से संबंधित प्रक्रिया से अवगत कराया। कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय निष्पक्ष एवं पारदर्शी प्रक्रिया से निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतगणना संपन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। मतगणना संबंधी सभी कार्य सुव्यवस्थित रूप से होगा। इसमें सभी अभ्यर्थियों और दलों का सहयोग भी अपेक्षित है। कलेक्टर श्री वरवड़े ने बताया कि मतगणना के दिन प्रातः 7:30 पर स्ट्रांग रूम खोला जाएगा और 8:00 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी। स्ट्रांग रूम खोले जाने के वक्त अभ्यर्थियों से उपस्थिति का अनुरोध भी किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मतगणना स्थल प्रभारी एडीएम निधि निवेदिता और श्री कैलाश वानखेड़े भी उपस्थित थे।
उमेश/पीएम/07 दिसम्बर 2018