हैदराबाद, 20 नवंबर (वार्ता) तन्मय अग्रवाल(नाबाद 112) की जबरदस्त शतकीय पारी से हरियाणा ने दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी ग्रुप बी मुकाबले के पहले दिन बुधवार को यहां तीन विकेट के नुकसान पर पहली पारी में 232 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
हैदराबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और स्टम्प्स तक 90 ओवर के खेल में तीन विकेट पर 232 रन बना लिये। ओपनर तन्मय 241 गेंदों में 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 112 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं जबकि दूसरे छोर पर बावंका संदीप 24 रन पर नाबाद हैं।
दिल्ली के विकास मिश्रा ने हैदराबादी कप्तान आकाश रेड्डी (15) को सस्ते में आउट कर पहला विकेट निकाला जबकि रेाहित रायुडू (10) भी विकास का शिकार बने। इसके बाद तन्मय और हिमालय ने तीसरे विकेट के लिये 135 रन की शतकीय साझेदारी से हरियाणा को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। गौरव कुमार ने हिमालय को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिन्होंने 190 गेंदों में सात चौके लगाकर 66 रन बनाये।
ओपनर तन्मय और संदीप दिन की समाप्ति तक 45 रन की अविजित साझेदारी कर चुके हैं। दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने विकेट लेने के लिये जोर आजमाइश की और सात गेंदबाज़ों को उतारा। लेकिन केवल विकास 61 रन पर दो विकेट ले सके। गौरव को 30 रन पर एक विकेट मिला।