इटावा, 21 नवम्बर (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक और प्रतिष्ठित ‘यादव परिवार’ के सर्वेसर्वा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये पुत्र अखिलेश यादव की पार्टी सपा और भाई शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के बीच होड़ मची हुयी है।
श्री मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवम्बर को मनाया जायेगा। श्री शिवपाल सिंह यादव अपनी पार्टी के बैनर तले जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियाें में जुटे हुए हैं। इसी दिन सैफई में दंगल का आयोजन किया जाएगा वहीं सपा नेताजी (मुलायम) के जन्मदिन को सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में पुराने समाजवादियों का सम्मान करके मनायेगी ।
दोनों ही दल के लोग अपने नेता के जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं । समाजवादी पार्टी से नाता तोड़कर अलग दल बनाने वाले प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के संयोजक शिवपाल सिंह यादव सपा संस्थापक को अपने साथ रखना चाह रहे हैं जबकि समाजवादी पार्टी उनका साथ छोड़ने को रजामंद नहीं है।
राजनीतिक शतरंज के पुराने खिलाड़ी मुलायम भी भाई और पुत्र दोनो से ही आत्मीयता प्रदर्शित करने में कोई कोताही नहीं बरतते। ऐसे में किसी को यह आभास नहीं है कि वास्तव में वह किसके साथ हैं। ऐसे में उनके 22 नवंबर को होने वाले जन्मदिन को धूमधाम से मनाने के लिए दोनों ही दलों ने तैयारियां की हैं। शिवपाल ने दो कदम आगे बढ़कर मुलायम के पैतृक गांव सैफई में ही जन्मदिन धूमधाम से मनाने का ऐलान किया हुआ है ।