रांची, 21 नवंबर (वार्ता) टीएम उल हक (42 रन पर 6 विकेट) की गेंदबाजी से राजस्थान ने झारखंड को पहली पारी में 152 रन पर ढेर करने के बाद अपनी दूसरी पारी में रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच के दूसरे दिन बुधवार को 75 रन की बढ़त हासिल कर ली।
राजस्थान ने दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 55 ओवर के खेल में चार विकेट पर 127 रन बना लिये हैं और उसके पास छह विकेट शेष रहते 75 रन की अहम बढ़त है। बल्लेबाज़ अशोक मिनारिया(25) और राजेश बिश्नोई(13) क्रीज़ पर हैं।
सकारिया के 5 विकेट, सौराष्ट्र अभी 103 रन पीछे
नादियाड, (वार्ता) मध्यम तेज़ गेंदबाज़ चेतन सकारिया (83 रन पर 5 विकेट) की गेंदबाजी से सौराष्ट्र ने गुजरात की पारी को 324 रन पर समेट दिया। ग्रुप ए मुकाबले के दूसरे दिन की समाप्ति तक अब सौराष्ट्र ने पहली पारी में तीन विकेट पर 221 रन बना लिये हैं और वह विपक्षी टीम के स्कोर से 103 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट सुरक्षित हैं। उसके ओपनिंग बल्लेबाज़ हार्विक देसाई (नाबाद 79) और शेल्डन जैकसन(नाबाद 22) क्रीज पर हैं।