नयी दिल्ली 22 नवंबर (वार्ता) दादर एवं नागर हवेली स्थित सिलवासा में 189 करोड़ रुपये की लागत से 150 सीटों वाला एक चिकित्सा महाविद्यालय बनाया जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की गुरुवार को यहाँ हुई बैठक में इसकी मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि इस चिकित्सा महाविद्यालय से दोनों द्वीपों दादर और नागर हवेली के लोग लाभान्वित होंगे। इसके निर्माण पर दो साल में कुल 189 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें चालू वित्त वर्ष में 114 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष में 75 करोड़ रुपये के पूँजीगत व्यय का अनुमान है।
परियोजना 2019-20 तक पूरी होने की उम्मीद है। ढाँचागत निर्माण के बाद महाविद्यालय के वार्षिक व्यय का प्रावधान दादर एवं नागर हवेली के बजट से किया जायेगा।
अजीत, यामिनी
वार्ता