नवंबर में पेट्रोल में 3.58 रुपये, डीजल में 2.81 रुपये की कमी

नयी दिल्ली 22 नवंबर(वार्ता) पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक दिन स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर गिरावट दर्ज की गई। दोनों ईंधन के दाम देश के चार बड़े महानगरों में क्रमश 43 और 48 पैसे तक कम हुए। नवंबर माह में पेट्रोल के दाम में 3.58 रुपये और डीजल के भाव में 2.81 रुपये प्रति लीटर की कमी आ चुकी है।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भारतीय बाजार में भी नरमी का रुख रहा है। एशिया में गुरुवार को ब्रेंट क्रूड का वायदा 63 डालर प्रति बैरल रह गया।
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 41 पैसे प्रति लीटर घटकर इस वर्ष सात जुलाई के बाद इसके दाम 76 रुपए से नीचे आई। आज भाव 75.97 रुपये प्रति लीटर रहा। डीजल भी तीन सितंबर के बाद 71 रुपये से नीचे उतरा और 70.97 रुपये प्रति लीटर रह गया।
मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमश 81.50 रुपए और 74.34 रुपए प्रति लीटर रह गए। चेन्नई और कोलकाता में क्रमश 78.88 रुपये तथा 79.31 रुपये प्रति लीटर रह गए। डीजल क्रमश 74.99 रुपये और 72.83 रुपये प्रति लीटर रह गए।
दिल्ली की तुलना में उत्तर प्रदेश में दोनों ईंधन पर मूल्यवर्धित कर (वैट) कम होने से नोएडा में दोनों ईंधन के दाम में कमी आयी हैं। नोएडा में पेट्रोल 74.62 रुपये और डीजल 69.37 रुपये प्रति लीटर बिका।
मिश्रा, उप्रेती
वार्ता