भोपाल,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने 50 रुपए के स्टांप पेपर पर अपना घोषणापत्र जारी करके मतदाताओं के बीच यह भरोसा जगाने का प्रयास किया है। आप सरकार बनेगी, तो उन्होंने जो वायदे किए हैं। वह वैधानिक रूप से पूरे किए जाएंगे। नहीं करने पर मतदाताओं को अधिकार होगा, कि वह उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही भी कर सकें।
कांग्रेस ने भी इस बार विधानसभा के चुनाव में घोषणा पत्र के स्थान पर वचन पत्र जारी किया है। इस वचन पत्र के माध्यम से कांग्रेस ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया है, कि उन्होंने जो वचन दिए हैं। उसका वह पालन करेंगे। ऐसा कहकर कांग्रेस ने भी मतदाताओं का भरोसा जीतने का प्रयास किया है।
हाल ही में नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता पटेल चुनाव प्रचार के दौरान 50 रुपए के स्टांप पेपर पर शपथ दे रही हैं। जो मतदाताओं से वह वादे कर रहे हैं, उसका पालन करेंगे। और मतदाताओं को उनके वादे पूरे नहीं होने पर कानूनी कार्यवाही का अधिकार होगा।
राजनीतिक दलों और उनके नेताओं के प्रति मतदाताओं का बढ़ता हुआ अविश्वास, उम्मीदवारों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है। मतदाताओं का भरोसा बढ़ाने के लिए उम्मीदवार भी, अब स्टांप पेपर का सहारा लेकर लोगों का भरोसा जगा रहे हैं।
एसजे/२६/११/२०१८ ईएमएस