मप्र में किसान का कर्ज माफ करने को वचनबद्ध : राहुल

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों से उनका कर्ज माफ करने का जो वादा किया है, उसके लिए वह वचनबद्ध हैं तथा राज्य में पार्टी की सरकार बनने के 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।
श्री गांधी ने मध्य प्रदेश की जनता के नाम यहां जारी एक संदेश में कहा, “ अब हम वचनबद्ध हैं, मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही 10 दिनों में किसानों का कर्जा माफ़ कर देंगे। फसलों के उचित दाम की गारंटी होगी। बिजली का बिल आधा होगा। बेटियों की शादी पर कांग्रेस सरकार माँ-बाप की भूमिका में होगी और 51 हज़ार रुपए का योगदान किया जाएगा।”
उन्होंने राज्य के बेघरों और छोटे किसानों को भी लुभाने का प्रयास किया और कहा कि घर बनाने का हर नागरिक का सपना पूरा किया जाएगा। किसानों के बच्चों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के अवसर दिए जाएंगे और बेटियों को स्कूल से पीएचडी तक की शिक्षा मुफ़्त होगी। महिलाओं को सुरक्षा फीचर वाला स्मार्ट फोन दिया जाएगा तथा औद्योगिक निवेश, शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाएगा।