अलवर (ईएमएस)। राजस्थान विधान सभा के चुनाव प्रचार में अलवर के मालाखेड़ा में पहुंचे, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी के बारे में एक नए तथ्य का खुलासा किया है। योगी आदित्यनाथ, ने हनुमान जी को दलित कह कर एक नई बहस सारे देश में छेड़ दी है। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव प्रचार के दौरान देवी देवता भी राजनेताओं के निशाने पर हैं।
मालाखेड़ा कस्बे में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बजरंगबली ऐसे लोक देवता हैं। जो स्वयं बनवासी हैं, गिर वासी हैं, दलित हैं, वंचित हैं। इसके पीछे की वजह यह मानी जा रही है, कि यह क्षेत्र अनुसूचित जाति बहुल क्षेत्र है। अनुसूचित जाति सुरक्षित सीट के लोगों को हनुमान का पूजक माना जाता है। योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बताकर अनुसूचित जाति वर्ग का समर्थन पाने के लिए बजरंगबली का उल्लेख किया है। जिसकी देश भर में तीव्र प्रतिक्रिया हो रही है।
एसजे/गोविन्द/28नवंबर