नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मिजोरम तथा मध्य प्रदेश के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की।
श्री मोदी ने ट्वीट करके कहा, “मैं मिजोरम की बहनों तथा भाइयों विशेष रूप से युवाओं से भारी संख्या में मतदान करने की गुजारिश करता हूं।”
मिजोरम में आज राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में मध्य प्रदेश के मतदाताओं से लोकतंत्र के महान उत्सव में भाग लेने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का शासन है। राज्य में कांग्रेस का आखिरी शासनकाल 1993 से 2003 तक रहा था।
उधर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फेसबुक पर मंगलवार को लिखा, “मेरे लिए मध्य प्रदेश सिर्फ एक राज्य का प्रतीक नहीं, बल्कि किसानों की इच्छा शक्ति, राज्य की बेटियों की आंतरिक शक्ति और युवाओं की आशा का प्रतीक है।”
दोनाें राज्यों में मतगणना तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान विधानसभा चुनावों की मतगणना के साथ 11 दिसंबर को होगी।
तेलंगाना और राजस्थान में सात दिसंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में 12 तथा 20 नवंबर को दो चरणों के मतदान हो गए हैं।