इंदौर, 12 दिसंबर (ईएमएस)। जैसा कि अक्सर होता है इस चुनाव में नेताओं के बेटों को भी हार का सामना करना पड़ा है। फायदे के लिए कांठोस छोड़कर भाजपा में गए प्रेमचंद गुड्डू भी मात खा गए और उनका बेटा चुनाव हार गया। भाजपा छोड़कर कांठोस से बेटे के लिए टिकट मांग रहे गुड्डू को जब पार्टी ने मना कर दिया कि मौका नहीं मिलेगा, तो उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने भी अजीत बौरासी को घट्टिया से मौका दे दिया, लेकिन यहां हार का सामना करना पड़ा। सरताजसिंह को जब भाजपा ने मौका नहीं दिया तो कांठोस के टिकट पर चुनाव लड़े, परंतु उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा। सांची से मंत्री रहे डॉ. गौरीशंकर शेजवार के बेटे मुदित शेजवार को मौका मिला था, वो भी पराजित हो गए। इसके अलावा बड़े नेताओं के पुत्रों में जितेंद्र गेहलोत (थावरचंद गेहलोत के बेटे) को भी हार का सामना करना पड़ा है।
(उमेश/अर्चना पारखी)