कमलनाथ ने की ईवीएम में परेशानी वाले स्थानों पर दोबारा मतदान की मांग

भोपाल, 28 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने निर्वाचन आयोग से ईवीएम में गड़बड़ी वाले स्थानों पर दोबारा मतदान कराए जाने की मांग की है।
श्री कमलनाथ ने आज यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रदेश के कई हिस्सों से ईवीएम में खराबी और मशीनों के बंद होने की शिकायतें आई हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर उन्होंने कई बार आयोग से बात की है।
उन्होंने कहा कि जहां-जहां ईवीएम में दिक्कतों के मामले सामने आए हैं, वहां हमारी आयोग से दोबारा मतदान कराए जाने की मांग है।
प्रदेश में कई हिस्सों में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबरों पर उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी हार दिखाई दे रही है और इसलिए वह बौखलाई हुई है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि प्रदेश के सभी हिस्सों से जो खबरें आ रही हैं, उससे कांग्रेस की भारी बहुमत से सरकार बनना स्पष्ट हो रहा है।