चंडीगढ़ ,28 नवंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को तेज बुखार तथा उच्च रक्तचाप के चलते आज पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, अस्पताल के सूत्रों के अनुसार कुछ चिकित्सकीय परीक्षणों के कारण रात उन्हें वहीं काटनी होगी और उन्हें कल ही अस्पताल से छुट्टी मिल सकेगी।
मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रविंद्र ठकुराल ने बताया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को बुखार और हल्के बदन दर्द के बाद आज पीजीआई ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने विभिन्न परीक्षण किये। अस्पताल सूत्रों के अनुसार परीक्षणों के नतीजे सामान्य आये हैं हालांकि डॉक्टरों ने कुछ और परीक्षणों के लिए रात को अस्पताल में ही रखने का निर्णय लिया।
डॉक्टरों को संदेह है कि उन्हें ‘रुटीन वायरल‘ है और उन्होंने कैप्टन अमरिंदर सिंह को आराम की सलाह दी है।
पिछले दिनों व्यस्तता के कारण उन्हें बेचैनी महसूस हो रही थी। उन्होंने कल डेरा बाबा नानक में करतापुर साहिब कॉरीडोर के शिलान्यास कार्यक्रम सहित कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।