टैक्नो इंडिया, जी.डी.गोयनका, मारीया पब्लिक, श्रीकुमारन स्कूल सेमीफाईनल में –

इन्दौर (ईएमएस)। म.प्र. टेनिस संगठन द्वारा आयोजित इलेवन स्पोटर्स राष्ट्रीय अंतर विद्यालयीन टेबल टेनिस स्पर्धा में रोमांचक मुकाबलें खेले जा रहे है।
अभय प्रशाल में आयोजित इस स्पर्धा के सब-जूनियर बालिका वर्ग के टीम मुकाबलों के क्वार्टर फाईनल में मारीया पब्लिक स्कूल (असाम) ने लर्नीग पाथ स्कूल (पंजाब) को 3-0 से, टैक्नो इंडिया ग्रुप (उ.बंगाल) ने चॉईस स्कूल कैरल को 3-0 से, प्रफुल्या सेन गर्ल्स स्कूल (पं.बंगाल) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (हरियाणा) को 3-1 से, पूर्णा प्रज्ञा स्कूल (कर्नाटक) ने समर वेली स्कूल (उत्तराखंड) को 3-1 से हराकर सेमीफाईनल में स्थान बनाया।
सब-जूनियर बालक वर्ग के टीम मुकाबलों में शैलेन्द्र सिरकर (पं.बंगाल) ने टैक्नो इंडिया ग्रुप (उ.बंगाल) को 3-0 से, इंस‍िफ्री हाउस स्कूल (कर्नाटक) ने सेंटपाल स्कूल (तेलंगाना) को 3-0 से, जे.के.जी. इंटरनेशनल स्कूल (उ.प्र.) समर वेली स्कूल (उत्तराखंड) को 3-0 से, एफ.आर. एजनेल स्कूल (महाराष्ट्र) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (गुजरात) को 3-2 से पराजीत कर सेमीफाईनल में प्रवेश किया।
जूनियर बालिका वर्ग के टीम मुकाबलो में जमनाबाई नरसी स्कूल (महाराष्ट्र) ने सेक्रेड हार्ट स्कूल (चंडीगढ़) को 3-0 से, गीतांजली देवश्री स्कूल (तेलंगाना) ने डीपीएस स्कूल (हर‍ियाणा) को 3-2 से, एल.जी. काकड़िया स्कूल (गुजरात) ने नेहाती आदर्श विद्यालय (पं.बंगाल) को 3-2 से, जी.डी. गोयनका (उ.बंगाल) ने डीपीएस स्कूल (असम) को 3-0 से हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई।
जूनियर बालक वर्ग के टीम मुकाबलो में टैक्नो इंडिया ग्रुप (उ.बंगाल) ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (हरियाणा) को 3-0 से, कोटरंग भूपेन्द्र स्कूल (पं.बंगाल) ने उर्मी स्कूल (गुजरात) को 3-0 से, श्रीकुमारन स्कूल (कर्नाटक) ने सेंट थेरेसा स्कूल (उ.प्र.) को 3-1 से व जमनाबाई नरसी स्कूल (महाराष्ट्र) ने एम.एस.आर.आर. स्कूल (दिल्ली) को 3-0 से पराजीत कर सेमीफाईनल में प्रवेष कर लिया। रिलायंस जियो के रूचिर खांडेकर व बैंक ऑफ इंडिया के सौरभ शाह ने खिलाड़‍ियों का उत्साहवर्धन किया।